bokaro mirror news

झारखंड जिला सरायकेला मॉब लिंचिंग का शिकार युवक की मौत

यह वीडियो देखकर लगता है कि इस लोकतंत्र की सबसे बड़ी हथिया है क्या इस देश में कानून की अर्थव्यवस्था इतनी ढीली पड़ गई है कि लोग खुद ही निर्णय ले रहे हैं किसे मौत के घाट उतारना है या बेरहमी से पीटना है ।आज देश के कोने कोने में यह घटना होती आ रही है। आप नीचे दिए गए और एक वीडियो को देखें उस पर पूरे देश में जितने भी मॉब लिंचिंग हुए हैं

बोकारो मिरर देश की सरकार से और इस देश की कानून से पूछना चाहती है तीन-चार वर्षों से मॉब लिंचिंग की जितनी भी घटनाएं हुई है। इसमें 80% मुस्लिम को मारा गया है और दलित को क्या मुस्लिम वर्ग और दलित वर्ग के लोगों को इस देश में कोई जगह नहीं है। आज पूरे भारत में मुस्लिम वर्ग के लोगों को जगह जगह पर उन्हें सताया जा रहा है और मोब लिंचिंग से अपना शिकार बना कर मारा जा रहा है आखिर यह लोगों को यह इजाजत और ताकत कहां से मिलती है क्या इन लोगों को इस तरह कानून को अपने हाथ में लेना  देश का कानून के लिए ठीक है अगर ठीक है तो इस देश की पुलिस को और कानून की कोई जरूरत नहीं है लोग अपना फैसला खुद करेंगे अगर ऐसा ही होता रहा तो वह दिन वह दिन दूर नहीं कि लोग अपना फैसला खुद करेंगे मैं सरकार से पूछना चाहता हूं आखिर इतने मोब लिंचिंग के मामले आए अब तक इन पर कोई कड़ी कार्यवाही क्यों नहीं हुई क्यों कोई सजा नहीं कोई कानून नहीं इस तरह से चलता रहा तो देश देश जल्दी ही गृह युद्ध में चला जाएगा लोग बोलते हैं डिजिटल इंडिया डिजिटल इंडिया डिजिटल इंडिया तो है लेकिन सिर्फ इन मोब लिंचिंग को हमारे सामने दिखाने के लिए अब तक 134 मामले मॉब लिंचिंग के आए हुए हैं उन पर मुस्लिम और दलितों पर जुल्म किए जा रहे हैं मैं देश की सरकार को पूछना चाहता हूं क्या इनके लिए कोई कानून नहीं है क्या इनको रोकने के लिए देश में कोई समाधान नहीं है पिछले 4 वर्षों से बहुत तेजी से मोबलीचिंग के मामला सामने आ रहे हैं अगर इनके मुंह पर लगाम नहीं लगाओगे और तेजी से बढ़ेगा फिर तो इस देश की जनता को कानून से और देश की सरकार से भरोसा उठ जाएगा

बोकारो मिरर , मुस्ताक अंसारी

2 thoughts on “झारखंड जिला सरायकेला मॉब लिंचिंग का शिकार युवक की मौत”

  1. बहुत-बहुत शुक्रिया बोकारो मिरर न्यूज़

    अपने देश को जिस तरह से बताया है वह काफी सराहनीय है

    देश को बचाने के लिए जब भी देश को एकजुट करना पड़ेगा तब तक किंग क्लब समाज सेवी संस्था गरीबों की आवाज अपने हिंदुस्तान में बुलंद करेगा बस आप सब साथ दें और बोकारो मिरर का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हैं जो हम जैसे संस्था वाले का रिपोर्ट छापते हैं बोकारो मिरर न्यूज़ को देश में सबसे नंबर वन बनाना है क्योंकि यह हमारा बोकारो का लोकल न्यूज़ है

    Liked by 1 person

Leave a comment